maharashtra govt schemes मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना का दूसरा फेज लॉन्च, CM शिंदे ने कहा- ‘1.7 करोड़ लाभार्थियों को…’

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

maharashtra govt schemes महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार (31 अगस्त) को कहा कि माझी लड़की बहिन योजना का दायरा बढ़ाकर 2.5 करोड़ महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा, जबकि राज्य सरकार ने अब तक 1.7 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की है.

मुख्यमंत्री ने यहां रेशमबाग मैदान में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अ जित पवार, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे की मौजूदगी में माझी लड़की बहिन योजना (Majhi Ladki Bahin Scheme) के दूसरे चरण का शुभारंभ किया.

Loansolution

लाडकी बहीण योजना Enable for DBT असेल तरच पैसे जमा होतील, लगेच चेक करा

हम सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए- एकनाथ शिंदे

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “हम सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए. हम किसान परिवार से हैं. गरीबी का अनुभव करने के बाद हम समझ गए हैं कि इस तरह की योजना क्यों जरूरी है. हम 1,500 रुपये की कीमत जानते हैं.” maharashtra govt schemes

Loansolution

लाडकी बहीण योजनेच्या बाबत बँकांना महत्वाचे आदेश

माझी लड़की बहिन योजना के तहत हर महीने कितने रुपये?

महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने मध्यप्रदेश की तर्ज पर माझी लड़की बहिन योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत महिलाओं को सरकार हर महीने 1500 रुपये देती है.

Loansolution

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजनेचा दुसरा टप्पा वितरण सुरु..

यह रकम सीधे ही लाभार्थी बहनों के खातों में ट्रांसफर की जाती है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सरकार ने आम बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना 2024 की घोषणा की थी.

maharashtra govt schemes बता दें कि महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि सरकार योजनाओं के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है.

आशा स्वयंसेविका व गटप्रवर्तक यांना 10 लाख रुपये सानुग्रह अनुदान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल अभी भले ही नहीं बजा है, मगर सियासी दांव-पेच शुरू है. प्रदेश में चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति बनाने में जुटी हैं. प्रदेश में महायुति गठबंधन की सरकार है. वहीं इस चुनाव में उनका मुकाबला महाविकास अघाड़ी गठबंधन से होगा.


Discover more from Loansolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

Leave a Reply