loan for housewife महिलाओं को बिना गारंटी के मिलेगा 25 लाख का लोन, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

loan for housewife केंद्र सरकार अपने देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती रहती है. इनमें से अलग-अलग तबकों के लिए अलग-अलग योजनाएं होती हैं. महिला सशक्तिकरण को लेकर भी सरकार की काफी तवज्जो है. सरकार ऐसी कई योजनाएं चला रही है. जिससे महिलाओं को सीधा लाभ दिया जा सके.

भारत में नए बिजनेस शुरू करने को लेके काफी युवा आकर्षित हो रहे हैं. इनमें महिला उद्यमियों की भी कमी नहीं है. महिलाओं को इसमें और बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक नई लोन स्कीम शुरू की है. जिसके तहत महिलाओं को बिना किसी गारंटी के 25 लाख तक का लोन दिया जा रहा है चलिए जानते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा.

Loansolution

मुलींसाठी जबरदस्त 5 सरकारी योजना; शिक्षणापासून लग्नापर्यंत, कधीही पैशाची कमतरता भासणार नाही.

स्त्री शक्ति स्कीम में मिलेगा 25 लाख का लोन

केंद्र सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक के साथ मिलकर एक नई योजना शुरू की है. loan for housewife इस योजना का नाम है स्त्री शक्ति पैकेज योजना. सरकार की ओर से यह स्कीम खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो उद्यमी बनना चाहती हैं.

Loansolution

कम सिबिल स्कोर पर लोन, फोन पे देगा 2 मिनट में लोन

इस योजना के तहत महिलाओं को बेहद कम दरों पर लोन दिया जाता है. इसके साथ ही इसके लिए आवेदन बहुत मशक्कत नहीं करनी पड़ती. loan for housewife एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी ब्रांच में जाकर किस योजना के लिए आवेदन दिया जा सकता है.

नहीं देनी पड़ेगी गारंटी

सामान्य तौर पर जब कोई लोन लिया जाता है. तो उसके एवज में कुछ गारंटी जमा करनी होती है. लेकिन इस योजना के तहत 5 लाख तक के लोन में किसी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है. अगर कोई महिला 2 लाख से ज्यादा का ब्याज लेती है तो उसकी ब्याज दरों में 0.5% कमी कर दी जाएगी.

Loansolution

लाडकी बहीण योजनेच्या पात्र १२ लाख महिलांचे यादीत नाव जाहीर; पहा तुमचे यादीत नाव

उद्योग के लिए रजिस्टर्ड कंपनियां के हिसाब से लोन की राशि 50 हजार से लेकर 25 लाख रुपए तक तय की गई है. loan for housewife इस योजना के तहत 5% या उससे भी कम ब्याज दर होती है. इस योजना के तहत वही महिलाएं आवेदन दे सकती हैं व्यवसाय में जिनकी हिस्सेदारी कम से कम 50% हो.

यह दस्तावेज है जरूरी

स्त्री शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मेल आईडी, बैंक डिटेल्स, फोन नंबर और अपने बिजनेस से जुड़े बाकी सभी दस्तावेज जमा करने होंगे. इनके अलावा भी बैंक अधिकारी आपसे अन्य दस्तावेज दिखाने का आग्रह कर सकता है.

आपल्या जागेत मोबाईलचा टॉवर लावून दर महिना 75000 ते 100000 रुपये मिळवा


Discover more from Loansolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

Leave a Reply