instant loan online without documents 2024 अगर आपके नहीं है ITR डॉक्यूमेंट तो भी ले सकते हैं बैंक से लोन, जानिए कैसे?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

instant loan online without documents अगर आप किसी प्रकार को कोई लोन लेना चाहते हैं और ऐसे में आपके पास ITR डॉक्युमेंट नहीं है तो आप क्या करेंगे. इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप बिना ITR डॉक्युमेंट के भी आसानी से लोन सकते हैं. जब कोई व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई करता हैं तो कर्ज मुहैया कराने वाला बैंक या वित्तीय संस्थान लोन जारी करने से पहले मिले एप्लिकेशन फार्म मूल्यांकन करता है. साथ ही जमा किए गए दस्तावेजों को चेक करता है. बैंक तमाम जरूरी दस्तावेजों में से एक इनकम टैक्स रिटर्न (Income Tax Return) की भी मांग करता है. नौकरी-पेशेवर शख्स आईटीआर डाक्यूमेंट आसानी से उपलब्ध करा देता है.

instant loan online without documents दरअसल नौकरी वाले शख्स के सैलरी से टैक्स की कटौती हो जाती है. मगर जो लोग नौकरी-पेशे में नहीं हैं. टैक्स जमा नहीं करते हैं. ऐसे लोगों को लोन के लिए अप्लाई करते समय इनकम प्रूफ या आईटीआर जैसे डाक्यूमेंट्स उपलब्ध कराने में काफी परेशानी आती है. ऐसे में उन्हें लोन के लिए क्या करना चाहिए. वह कैसे बिना आईटीआर के लोन हासिल कर सकते हैं.

instant loan online without documents

👉बिना ITR के लोन पाने के लिए क्लिक करे👈

पर्सनल लोन

पर्सनल लोन एक अनसिक्योर लोन है. इसमें कर्ज लेने वाले शख्स को लोन जारी कराने के लिए किसी तरह की प्रापर्टी को गिरवी नहीं रखने की जरूरत पड़ती है. ये लोन कैंडिडेट के इनकम और कस्टमर डिटेल (केवाईसी KYC) के आधार पर अप्रूव हो जाती है.

instant loan online without documents कुछ बैंक या वित्तीय संस्थानों ने पर्सनल लोन के लिए मिनिमम इनकम और क्रेडिट स्कोर जरूरी अनिवार्य कर रखा है. ऐसे में जिन लोगों के पास रेगुलर और स्थायी इनकम का जरिया है. वे किसी वित्तीय संस्थान से लोन नहीं लिये हैं, अगर लिये भी हैं तो उसे सही समय पर चुका दिए हैं. और उस लोन का रिपेमेंट प्रूफ उपलब्ध करा देते हैं तो ऐसे में उन्हें लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

Loansolution

ये भी देखे : जानिए कि CIBIL स्कोर के बिना कैसे मिलेगा इंस्टेंट पर्सनल लोन

खास बात ये भी है कि पर्सनल लोन के मामले में मंथली सैलरी आने का जरिया अनिवार्य साबित होता है. इस केस में कर्ज देने वाला वित्तीय संस्थान लोन देने के लिए राजी हो जाता है. दरअसल उसे इस बात का भरोसा होता है कि सैलरी वाले कैंडिडेट के पास फंड का फ्लो बना रहेगा और वह लोन अमाउंट आसानी से चुकता कर सकता है.

ये भी देखे : सरकार उद्योग के लिए दे रही 10 लाख, शुरू हुए आवेदन, बस इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

आईटीआर दस्तावेज जमा करना जरूरी

instant loan online without documents जो लोन स्वरोजगार के जरिए आए इनकम पर निर्भर होते हैं उनको लोन के लिए अप्लाई करते समय आईटीआर दस्तावेज जमा करना जरूरी होता है. खासकर तब जब ऐसे लोन ज्यादा अमाउंट के लोन के लिए अप्लाई करते हैं. मगर सैलरी वाले शख्स के मामले में ऐसा नहीं है. क्योंकि नौकरी पेशेवर लोगों के पास इनकम प्रूफ, फार्म 16 जैसे दस्तावेज दिखाने के लिए होते हैं. instant loan online without documents स्वरोजगार से जुड़े लोगों के इनकम से अगर कर्ज देने वाला वित्तीय संस्थान संतुष्ट है और उस कैंडिडेट की फाइनेंशियल हिस्ट्री दुरूस्त है तो बिना आईटीआर कागजात के पर्सनल लोन आसानी से मिल सकती है.

👉अभी पाए लोन मात्र एक क्लिक मे👈

लोन के लिए सिक्योरिटी का इस्तेमाल

लोन लेने के लिए अगर आप किसी कोलेटेरल या सिक्योरिटी का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में लोन आसानी से मिल जाता है. ऐसे में बिना आईटीआर डाक्यूमेंट के भी वित्तीय संस्थान लोन देने के लिए राजी हो जाते हैं. इस तरह के लोन पर जोखिम कम होता है. कर्ज के लिए अप्लाई किए कैंडिडेट द्वारा किए गए निवेश के रूप में एफडी या म्यूचुअल फंड जैसे कोलेटेरल होते हैं. instant loan online without documents इस तरह के सिक्योरिटी कोलेटेरल के बदले लोन बिना आईटीआर के मिल जाते हैं.

ये भी देखे : कृषी यांत्रिकीकरणाचे अनुदान खात्यात


Discover more from Loansolution

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Channel Follow
Telegram Group Join Now

Leave a Reply